मलयालम फिल्म हृदयम का तीन भाषाओं का रीमेक बनायेंगे करण जौहर

मलयालम फिल्म हृदयम का तीन भाषाओं का रीमेक बनायेंगे करण जौहर

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर मलयालम फिल्म हृदयम का रीमेक तीन भाषाओं में बनायेंगे।

करण जौहर ने एक बड़ा ऐलान किया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके बैनर धर्मा प्रोडक्शन ने सुपरहिट मलयालम फिल्म हृदयम के अधिकार हासिल कर लिए हैं। करण जौहर ने ऐलान किया है कि इस मलयालम फिल्म का निर्माण एक नहीं तीन भाषाओं में किया जाएगा। करण जौहर ने पोस्ट के जरिए बताया है कि हृदयम को एक साथ हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में बनाया जाएगा। इसके लिए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ फॉक्स स्टार स्टूडियो ने हाथ मिलाया है।

करण जौहर की पोस्ट को जारी करते हुए लिखा, "मैं आप सभी को ये जानकारी देते हुए बेहद खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं कि धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने मिलकर एक बेहद खूबसूरत और आने वाली उम्र पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म हृदयम के अधिकार हासिल कर लिए हैं। हृदयम को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाया जाएगा। दक्षिण भारत की ओर से.. मलयालम फिल्मों की दुनिया से"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top