करण जौहर ने सरकार से उठाई यह मांग तो यूजर्स ने कर दिया यह हाल

करण जौहर ने सरकार से उठाई यह मांग तो यूजर्स ने कर दिया यह हाल

मुंबई। देशभर में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों को थामने के लिए राज्य सरकारों की ओर से प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने लगे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक केस राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में आए हैं। बढ़ते हुए मामलों को थामने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से राजधानी में सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है। सीएम के इन आदेशों को लेकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से इस आदेश पर एक बार फिर से विचार करने की अपील की है। इस बीच नामचीन फिल्म निर्माता करण जौहर की ओर से भी एक ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार से निवेदन किया गया है कि वह गाइडलाइंस के साथ सिनेमाघरों को खोलने पर विचार करें। करण जौहर की इस अपील के साथ ही लोगों ने अब फिल्म निर्माता के ऊपर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया है और यूजर्स द्वारा करण जौहर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। करण जौहर ने अपने ट्वीट के साथ हालांकि कमेंट सेक्शन को बंद रखा है, इसके बावजूद सोशल मीडिया यूजर्स जाने-माने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक करण जौहर को ट्रोल करने से बाज नहीं आए हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि हां मतलब लोग अपने और अपने परिवार की लाइफ को रिस्क में डाल दें, तेरी फालतू मूवीस देखने के लिए। क्योंकि इससे तुझे पैसा मिलेगा और लोगों को बीमारी। एक यूजर्स लिखते हैं कि सिनेमा को ओटीटी पर देखा जा सकता है लेकिन लोगों की मौत होगी, अगर संक्रमण की दर बढ़ेगी और ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी। एक अन्य यूजर्स ने कमेंट किया है कि आग लगी बस्ती में यह अपनी मस्ती में। एक अन्य यूजर्स का कहना है तो आपके पास इसका कोई प्लान है, हम ऑनलाइन सेवाओं से सुरक्षित और आरामदायक हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top