कपिल शर्मा ने किया गिन्नी को KISS- फैन बोला शर्मा जी शरमा गये

कपिल शर्मा ने किया गिन्नी को KISS- फैन बोला शर्मा जी शरमा गये

मुंबई। दीपावली के अवसर पर पार्टी के आयोजन में कपिल शर्मा अपनी पत्नि के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नि को सभी के सामने किस कर दिया, जिसके बाद कपिल शर्मा शरमा गये।

गौरतलब है कि गुलशन कुमार के भाई और निर्माता कृष्ण कुमार ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इस आयोजन में बहुत सारे सितारे एकत्रित हुए थे। इस पार्टी में कपिल शर्मा और उनकी पत्नि गिन्नी चतरथ भी शामिल थे। दोनों साथ में पहुंचे और पपराजी के सामने पोज दिया। इसके बाद उनकी पत्नि कैमरे के सामने आई, जिस दौरान कपिल शर्मा ने उनके गाल पर किस कर दिया। कपिल शर्मा की पत्नि कपिल शर्मा के किस करने से चौंक गई। इसी दौरान कपिल शर्मा भी सरमाने लगे। वहां मौजूदा पपराजी वन्स मोर चिल्लाने लगते हैं। कपिल शर्मा शरमाते हुए हंसते है और पपराजी की तरफ हाथ हिला देते हैं। इस वीडियो को देख एक फैन ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि सो क्यूट मुझे गिन्नी बहुत पसंद है। वह बहुत ही सुंदर है। वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि शर्मा जी शरमा गये।

Next Story
epmty
epmty
Top