कंगना रनौत की 'थलाइवी' का टीजर रिलीज़

कंगना रनौत की थलाइवी का टीजर रिलीज़

मुंबई ।बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का टीजर रिलीज हो गया है।

कंगना रनौत इन दिनों तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में काम कर रही है जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। कंगना रनौत ने इस फिल्म की टीजर ट्विटर पर अपने फैन्स से शेयर किया है। कंगना ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, "जया अम्मा के लिए उनकी बर्थ ऐनिवर्सरी पर उनकी कहानी देखिए थलाइवी 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में आ रही है।"

गौरतलब है कि फिल्म में कंगना ,जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। कंगना लंबे वक्त से इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही थीं। जयललिता के किरदार के लिए कंगना ने न सिर्फ भरतनाट्यम सीखा है, बल्कि तमिल भाषा पर भी अपनी पकड़ बनाई। इसके अलावा जयललिता के लुक में ढ़लने के लिए कंगना ने घंटों तक प्रोस्थेटिक मेकअप करवाया।। 'थलाइवी' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top