तनु वेड्स मनु के तीसरे संस्करण में जीशान अयूब के साथ नजर आयेगी कंगना रनौत!

तनु वेड्स मनु के तीसरे संस्करण में जीशान अयूब के साथ नजर आयेगी कंगना रनौत!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु के तीसरे संस्करण में जीशान अयूब के साथ नजर आ सकती है।

कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु वर्ष 2011 में प्रदर्शित हुयी थी।इसके बाद तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 2015 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर थीं और इन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था। चर्चा है कि इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट भी आने वाला है। कहा जा रहा है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में कहानी जीशान अयूब और कंगना के किरदार के आसपास बुनी जाएगी।

जीशान अयूब ने बताया कि फिल्म के राइटर हिमांशु शर्मा इसपर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन कहानी उनको और कंगना को सेंटर में रखकर लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी इस पर बातचीत जारी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top