रीमेक के बयान पर घिरीं जाह्नवी

मुंबई। जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में कुछ ही सालों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जल्द ही जान्हवी फिल्म मिली में नजर आएंगी, जिसके प्रमोशन में वे इन दिनों काफी बिजी चल रही हैं। जान्हवी फैन्स के दिलों का जीतने के एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं। इसी बीच जान्हवी कपूर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे अपनी मां और उनकी फिल्मों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जान्हवी ने कहा कि उनकी मां की फिल्मों का रीमेक नहीं बनाया जाना चाहिए। वीडियो में जान्हवी कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि, मुझे लगता है कि किसी को उनकी कोई भी फिल्म को रीमेक नहीं करना चाहिए, क्योंकि कोई भी उनकी तरह काम नहीं कर पाएंगे। जान्हवी कपूर की इस बात से जहां कुछ लोग सहमत दिखाई दिए। वही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस को उनकी ही फिल्में गिनाने लगे। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 की फिल्म धड़क से की थी, जो खुद मराठी फिल्म सैरत की रीमेक थी। (हिफी)