'जय मां विंध्यवासिनी' की शूटिंग पूरी
मुबंई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अंजना सिंह और अभिनेता अमरीश सिंह स्टारर 'जय मां विंध्यवासिनी' की शूटिंग पूरी हो गयी है।
निर्देशक विष्णु शंकर बेलु की आने वाली भोजपुरी फिल्म 'जय मां विंध्यवासिनी' की शूटिंग समाप्त हो गई है। इस फिल्म में भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह और सुपर स्टार अमरीश सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग दो नवंबर से तपोभूमि प्रयागराज के हंडिया में चल रही थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जय सिंह हैं और फिल्म का निर्माण श्रद्धा साईं प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।
फिल्म 'जय मां विंध्यवासिनी' के फाइनल शॉट के बाद निर्देशक विष्णु शंकर बेलु ने बताया कि फिल्म के शूट का अनुभव बेहद खास और शानदार रहा। यह भोजपुरी की अनोखी धार्मिक जोन की फिल्म है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। शूटिंग के दौरान भी सबों ने अपनी-अपनी भूमिका को खूब इंजॉय किया। अब हम जल्द ही इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करेंगे, जिससे सिनेमाघरों के खुलने के बाद हम इसे अच्छी सी तारीख पर रिलीज करा सकें।
बेलु ने दावा किया कि यह फिल्म फूहड़ता फ्री है और यह सभी प्रकार के दर्शकों को पसंद आने वाली है। इस फिल्म को कोई भी अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि फिल्म 'जय मां विंध्यवासिनी' की मजबूत पटकथा दर्शकों को आकर्षित करने वाली है। संवाद और डायलॉग के साथ फिल्म का गीत-संगीत भी काफी भव्य है। यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धमाल मचायेगी। यह हमें भरोसा है। उन्होंने कहा कि हमें फिल्म की शूटिंग के दौरान यूपी सरकार और स्थानीय लोगों का पूरा सपोर्ट मिला। इसके लिए हम उनका आभार भी व्यक्त करते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में अंजना सिंह और अमरीश सिंह के साथ मनोज मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, विनोद मिश्रा, के. के. गोस्वामी जैसे कई कलाकार हैं।