जैकलीन फर्नांडिस बचपन में भी थी CUTE

जैकलीन फर्नांडिस बचपन में भी थी CUTE

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस की बात करें तो उनमें से जैकलीन फर्नांडिस को उस लिस्ट में जरूर रखा जाएगा। जैकलीन जितनी खूबसूरत अभी है, बचपन में भी वह उतनी ही क्यूट लगती थीं। सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहने वाली जैकलीन ने हाल में अपनी एक बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। वीकेंड पर शेयर की गई जैकलीन की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।


जैकलीन ने अपनी यह बचपन की तस्वीर किसी डॉक्यूमेंट से क्लिक की है। अपनी मुस्कुराती इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, यह वीकेंड है। जैकलीन की इस तस्वीर को उर्वशी रौतेला, शिल्पा शेट्टी, यामी गौतम, प्रीति जिंटा और मनीष पॉल जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज ने लाइक किया है। जैकलीन ने साल 2009 में फिल्म अलादीन से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अभी जैकलीन की अगली फिल्म अटैक रिलीज होगी। (हिफी)


Next Story
epmty
epmty
Top