दिल के बेहद करीब है खुफिया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म खुफिया उनके दिल के बेहद करीब है।
तब्बू और विशाल भारद्वाज फिल्म 'खुफिया' के लिए फिर एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अली फजल भी लीड रोल में होंगे। तब्बू की यह विशाल के साथ तीसरी फिल्म होगी। उन्होंने इससे पहले विशाल के साथ 'मकबूल' और 'हैदर' में साथ काम किया था। यह फिल्म रियल इंसीडेंट और अमर भूषण के फेमस जासूसी नॉवेल 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है।
तब्बू ने कहा, "खुफिया एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इस इंटरटेनर जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। हमेशा की तरह, वीबी (विशाल भारद्वाज) के साथ फिर से काम करना एक खुशी की बात है, और घर वापसी जैसा महसूस होता है।"

वार्ता
Next Story
epmty
epmty