इंडियाज गॉट टैलेंट को मिले छह फाइनलिस्ट
मुंबई। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इंडियाज गॉट लाइलेंट को छह फाइनलिस्ट मिल गए हैं।
दर्शकों के सामने देश के विभिन्न क्षेत्रों से सबसे अनोखी और बेजोड़ प्रतिभाओं को पेश करने वाले इस शो का जिसका प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जुलाई में हुआ था।
इस शो को अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया और मनोरंजन उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों- किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह द्वारा जज किए गए रियलिटी शो, इंडियाज गॉट टैलेंट को आखिरकार शीर्ष छह फाइनलिस्ट मिल गए हैं।
'विजयी विश्व हुनर हमारा' को सही मायने में परिभाषित करने वाले शो के शीर्ष छह फाइनलिस्टों में बॉलीवुड हिप-हॉप डांसर्स, 'आमची' मुंबई से जीरो डिग्री, छत्तीसगढ़ से एरियल मलखंब ग्रुप अबूझमाड़ मलखंब अकादमी, कोलकाता से प्रतिष्ठित डांस ग्रुप गोल्डन गर्ल्स शामिल हैं। 'एक्रो डांसर्स' द एआरटी (उत्तर प्रदेश से अभिषेक, जयपुर से राहुल और मुंबई से तेजस), इंडियन क्लासिकल फ्यूजन बैंड रागा फ्यूजन (जयंत पटनायक-लुधियाना, अजय तिवारी-एमपी, अमृतांशु दत्ता-पटना और हर्षित शंकर-पटना) और नागालैंड का पावर-पैक बैंड महिला बैंड ने भी अंतिम छह में जगह बनायी है।
छत्तीसगढ़ के एक छोटे से स्थान से आने वाले अबूझमाड़ मलखंब अकादमी ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इस समूह ने अपने मलखंब करतबों से सभी के होश उड़ा दिए और जजों को 'वॉव' कहने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं किरण खेर और बादशाह इस समूह के सफर से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने इस कला रूप को प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी को फंड देने का भी वादा किया।