इंडियन आइडल: पवनदीप के सिर सजा जीत का सेहरा, दानिश को मिला यह स्थान

मुंबई। बीते वर्ष शुरू हुआ देश का सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 आज खत्म हो गया है। पवनदीप राजन इस सीजन के विजेता बने हैं। पवनदीप ने 5 कंटेस्टेंट्स को मात देकर यह जीत अपने नाम की है। सेकेंड रनरअप हैं अरुणिता कांजीलाल। सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे नंबर पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर रहीं शणमुखप्रिया।
आपको बता दें कि ग्रैंड फिनाले में वैसे पांच कंटेस्टेंट पहुंचते हैं, लेकिन इस बार के सीजन में एक से एक उम्दा सिंगर इस शो से जुड़े, जिसके चलते शो में छह फाइलिस्ट रखे गए थे।
इंडियन आइडल के जज सोनू कक्कड़, अनु मलिक और हिमेश रेशमिया के अलावा इस शो से फिल्मी दुनिया की कई नामी हस्तियां जुड़ी जिसमें जावेद अली, मनोज मुंतशिर, उदित नारायण और कुमार सानू और अल्का याग्निक जैसे कई दिग्गज हस्तियां शामिल रही।
Next Story
epmty
epmty