इस मूवी में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी फिर किसिंग सीन- हो रहा बवाल

इस मूवी में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी फिर किसिंग सीन- हो रहा बवाल

नई दिल्ली। मार्वल मूवीज के फैंस पूरे वर्ल्ड में हैं। इन मूवी का फैंस को काफी इंतेजार रहता है। हाल ही में मार्वल की एक मूवी एटर्नलस रिलीज हुई है। इस मूवी के सीन को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बीते शुक्रवार को मार्वल की मूवी एटर्नल्स सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी में एंजेलीना जोली, रिचर्ड मैडेन, किट हरिगटन समेत कई अभिनेता शामिल हैं। ओपनिंग दिनों में मूवी का कलेक्शन सही रहा था लेकिन पश्चात में इसमें गिरावट आ गई। सुपरहीरों पर क्रेंद्रित मूवी को समीक्षकों ने मिले-जुले रियेक्शन दिये हैं। अब इस मूवी के एक सीन को लेकर विवाद होता दिखाई दे रह है। यह सीन में कपल हिंदू रीतिरिवाल से शादी करता है। इस मूवी पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस रोमांटिक सीन पर आपत्ति जताई है कि पहले कपल हिंदू रीतिरिवाज से शादी करता है फिर उसके पश्चात एक-दूसरे को किस करता है। एक यूजर का कहना है कि यह भारतीय संस्कृति के विरूद्ध है चूंकि हिंदू शादियों में किस नहीं किया जाता है। कई यूजर्स ने कहा कि हॉलीवुड में अब देशी संस्करण चल रहा है और यह बदलाव अच्छा है। एक ने कहा कि किसिंग तो मैंने किसिंग वेडिंग तो आज तक लाइफ में कभी नहीं देखी। यूजर्स इस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top