नागिन एक्ट्रेस का हाॅट लुक- फैंस बोले 'OMG'

मुम्बई। नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने बोल्ड लुक की वजह से हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने एक और फोटोशूट कराया है, जिसमें वे काफी हाॅट और खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस द्वारा उनका यह फोटोशूट काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी खूबसूरती को लेकर प्रशंसक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ प्रशंसक उन्हें साॅलिड कुड़ी बता रहे हैं, तो कोई कह रहा है- वाह क्या बात है। तो किसी ने ओएमजी का कमेंट लिखा है।

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने नागिन शो में बानी का किरदार निभाया था। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है। अपनी बोल्ड अदाओं और फोटो के कारण वे हमेशा से ही प्रशंसकों के बीच सुर्खियां बनी रहती हैं। टीवी एक्ट्रेस चंदना ने हाल ही में फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट को उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने टाॅप और शाॅर्ट डेनिम पहना हुआ है। सुरभि का कैसुअल लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। उनके फोटोशूट को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक सवा दो लाख लोग उनके इस फोटो शूट को पसंद कर चुके हैं। साथ ही उनकी खूबसूरती पर प्रशंसक अपने कमेंट भी दे रहे हैं। कोई उनकी खूबसूरत को देखकर OMG लिख रहा है, तो कोई साॅलिड कुड़ी बोल रहा है। कोई बोल रही है- क्या कमाल दिखती हो। प्रशंसकों के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं।





