बिग बॉस से बाहर आए हिंदुस्तानी भाऊ अब जेल की सलाखों के पीछे

मुंबई। टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस रियलिटी शो के भीतर धमाल मचाने के बाद बाहर आए हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक एवं उसके सहयोगी इकरार खान को मुंबई और महाराष्ट्र के भीतर ऑफलाइन परीक्षा के नाम पर छात्रों को भड़काने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए हिंदुस्तानी भाऊ एवं उसके साथी को पुलिस द्वारा अब अदालत के सम्मुख पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।
मंगलवार को मुंबई एवं महाराष्ट्र के भीतर ऑफलाइन परीक्षा के नाम पर छात्रों को भड़काने के आरोप में पुलिस द्वारा हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक एवं उसके साथी इकरार खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को छात्रों को उकसाकर प्रदर्शन करवाने के मामले में देर रात धारावी पुलिस स्टेशन में हिंदुस्थानी भाऊ उर्फ विकास पाठक, इकरार खान व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि विकास पाठक ने ही छात्रों को ऑफ लाइन परीक्षा के विरोध में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर का पता वीडियो बनाकर जारी किया था। इसके बाद विकास पाठक खुद घटनास्थल पर पहुंचा था लेकिन जब पुलिस ने उसे वहां से हटाया तो विकास पाठक ने वीडियो जारी कर छात्रों से उग्र आंदोलन की अपील की थी। इसके बाद नागपुर, उस्मानाबाद, औरंगाबाद, बीड़ आदि शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। नागपुर व उस्मानाबाद में उग्र छात्रों ने बसों की तोडफ़ोड़ भी की थी। इसे देखते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने छात्रों को भड़काने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। मामले की छानबीन धारावी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।