बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आज- नेता भी अर्चना की जीत के लिए कर रहे अपील

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आज- नेता भी अर्चना की जीत के लिए कर रहे अपील

मेरठ। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के आज होने वाले ग्रैंड फिनाले पर समूचे देश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विशेष निगाहें लगी हुई है। जीत की ट्रॉफी बिग बॉस में परफॉर्म कर रही मेरठ की बेटी अर्चना गौतम की झोली में आए, इसके लिए अर्चना के पिता और उनके प्रशंसकों के साथ साथ अब नेताओं ने भी मैदान में उतर कर अपनी जान झोंक दी है। विभिन्न दलों के नेता अर्चना गौतम के लिए वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं।

रविवार को होने वाले बिग बॉस सीजन 16 के ग्रैंड फिनाले में अंतिम 5 में पहुंची मेरठ कीअर्चना गौतम की जीत के लिए अर्चना के पिता और प्रशंसकों के अलावा अब नेता भी मैदान में उतर गए हैं। कांग्रेश ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी अब अर्चना गौतम के लिए वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं।

आज होने वाले ग्रैंड फिनाले में मेरठ की बेटी अर्चना गौतम बिजली गिराने हु मैं आई गाने पर अपने डांस का जलवा बिखेरेगी। पहली बार 5 घंटे तक चलने वाले ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस सीजन 16 का सफर शुरू से लेकर अंत तक तय करते हुए अंतिम 5 में पहुंची अर्चना गौतम को ट्रॉफी मिले, इसके लिए पॉलिटिकल पार्टियों के लीडर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्चना के लिए वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं। अर्चना को वोट करने का आज अंतिम दिन है। अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने अर्चना के लिए वोट की अपील की है, जिनमें सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान के अलावा दीपक भाटी चोटीवाला, संगीता दोहरे, शुभम त्यागी भूमिहार, एडवोकेट विपिन नागर, दानिश शकूर खान आदि मुख्य रूप से शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top