गौहर और जैद का निकाह सम्पन्न

गौहर और जैद का निकाह सम्पन्न

मुंबई। एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का निकाह हो गया। कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें उनकी जोड़ी देखते ही बन रही है। निकाह और रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

ब्राइडल लुक में गौहर बेहद खूबसूरत दिखीं। सिर पर दुपट्टा लिए, गोल्डन-क्रीम शरारा के साथ हैवी जूलरी में गौहर का यह ब्राइडल लुक हर तरफ छाया हुआ है। जैद भी दूल्हे के लुक में काफी हैंडसम दिखे।

गौहर और जैद दोनों ने निकाह सेरेमनी से पहले कैमरे के आगे पोज दिए और अपने निकाह की खुशी में मिठाई भी बांटी। निकाह के बाद दोनों के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आईं। रिसेप्शन में गौहर गोल्डन एंड मरून कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं जैद ब्लैक शेरवानी में कमाल लगे। गौहर और जैद का निकाह मुंबई स्थित आईटीसी ग्रैंड मराठा में हुआ।

कपल के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, गौहर को नई जिंदगी की बधाईयां देने पहुंचे।


हीफी

Next Story
epmty
epmty
Top