सोनू सूद के नाम पर ठगी करने वाले धरे गये

सोनू सूद के नाम पर ठगी करने वाले धरे गये

मुंबई। सोनू सूद के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने तेलंगाना पुलिस का आभार व्यक्त किया। व्यक्ति पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे लेने के लिए सोनू सूद के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप है।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने सोनू सूद का सलाहकार होने का दावा करके लोगों को धोखा दिया। एक्टर ने धोखेबाजों को नसीहत भी दी है। उन्होंने उन्हें इस तरह की गतिविधियों से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि वह नहीं सुधरते हैं तो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

सोनू सूद ने पुलिस को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, जरूरतमंदों को ठगने वाले दोषियों को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद। सभी जालसाजों से अनुरोध करता हूं कि अपनी गतिविधियों को रोक दें, वरना वह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। गरीब लोगों को धोखा देना बंद करो। इस कथित आरोपी का नाम आशीष कुमार बताया जा रहा है, जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top