अलग-अलग सब्जेक्ट पर फिल्में इस अभिनेता और निर्माता की

अलग-अलग सब्जेक्ट पर फिल्में इस अभिनेता और निर्माता की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह अलग-अलग विषय पर फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं, जो दर्शकों को पसंद आये।

जॉन अब्राहम ने परमाणु, मद्रास कैफे, अटैक, बाटला हाऊस जैसी एक्‍शन और थ्रिलर फिल्‍में बनायी है। जॉन इन दिनों तारा वर्सेज बिलाल बना रहे हैं जो रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की फिल्‍म है।

जॉन अब्राहम ने बताया, मैं अलग-अलग सब्‍जेक्‍ट्स पर अच्‍छी फिल्‍में बनाने की कोशिश करता रहा हूं। तारा वर्सेज बिलाल मेरे लिए एक निर्माता के तौर पर नया एक्पीरियंस है। हमारे लेखक और निर्देशक ने एक एंटरटेनिंग लव स्‍टोरी कहने की कोशिश की है। इस फिल्‍म के हीरो हर्षवर्धन राणे हैं। मैं यदि उनकी उम्र का होता तो शायद इस फिल्‍म का हीरो बनता।जिन किरदारों में मैं फिट बैठा, मैने हमेशा उनमें ही मैंने एक्टिंग की।बतौर एक्‍टर मैं अपने बैनर की फिल्‍म में एक्‍ट करता हूं तो ज्‍यादा सेफ महसूस करता हूं। जब कभी मैं बहुत अच्‍छी स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ता हूं तो सामने वाले को जरूर कहता हूं कि क्‍यों न इसे प्रोड्युस की जाए। तो मैं उसका प्रोड्युसर भी बन जाता हूं। फिर पता करता हूं कि क्‍या उस किरदार में मैं फिट बैठूंगा। वह जवाब नहीं मिलता तो तब मैं दूसरे टैलेंट की तलाश करता हूं।'

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top