फिल्म अभिनेत्री की खोई डायमंड इयररिंग, एक्ट्रेस ढूंढने वाले को देगी ईनाम

मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला ने एक ट्वीट किया है। ये ट्वीट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस ट्वीट में बताया गया कि उनकी डायमंड इयररिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गयी है। उस इयररिंग के खो जाने से जूही चावला काफी परेशान हो गई हैं।
जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनकी ये इयररिंग ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं। उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका है।
Kindly help 🙏 pic.twitter.com/bNTNYIBaZ2
— Juhi Chawla (@iam_juhi) December 13, 2020
वायरल ट्वीट में जूही ने बताया है, सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। emirates counters पर मैंने चेक इन किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इसी बीच मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई। अगर कोई मेरी मदद करता है तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी। आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी। ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।
हीफी