विस्फोट' से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे फरदीन खान

विस्फोट से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे फरदीन खान
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। जाने-माने अभिनेता फरदीन खान बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं।

फरदीन खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। फरदीन बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फरदीन ने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर ली है।फरदीन की इस कमबैक फिल्म को संजय गुप्ता बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'विस्फोट' होगा और इसमें फरदीन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। इससे पहले फरदीन खान वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे। फरदीन की यह कमबैक फिल्म वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉक, पेपर, सिजर्स' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है।

संजय गुप्ता ने कहा, " फरदीन एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। यदि सब कुछ प्लान के हिसाब से चला तो हम इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फरदीन और रितेश ने स्क्रिप्ट पढ़ ली है और उन्हें यह बेहद पसंद आई है। अभी कुछ पेपरवर्क चल रहा है और हम इस फिल्म के लिए तैयार हैं।"


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top