मशहूर अभिनेता ने फोटो किया अपलोड- यूजर बोला- जैकलीन को जगाओ वो सो रही है

मशहूर अभिनेता ने फोटो किया अपलोड- यूजर बोला- जैकलीन को जगाओ वो सो रही है

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग के खिलाड़ी अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह अपने अकाउंट पर फोटो या वीडियो अपलोड करते रहते हैं। उन्होंने ऐसे ही एक फोटो अपने अकाउंट इंस्टग्राम पर एक फोटो अपलोड किया है। इस फोटो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

खिलाड़ी कुमार द्वारा शेयर किये गये फोटो में अक्षय कुमार, अभिनेता सत्यदेव एवं अभिनेत्री जैक्लीन दिखाई दे रही है। अक्षय कुमार आसमान, सत्यदेव समुन्द्र और जैक्लीन आंखे बंद करके पोज दे रही है। अक्षय कुमार ने फोटो को शेयर करते दौरान केप्सन में लिखा है कि फोटो में या जीवन में हमेशा काले बादलों के ऊपर प्रकाश की वह सुंदर लकीर होती है। रामसेतु के ऊटी शेड्यूल को खत्म कर दिया। आशा है कि दिव्य प्रकाश हमेशा मोटे और पतले के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन करता है। सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस फोटो पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अक्षय पाजी जैकलीन को जगाओ वो सो रही है। वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि सर ऐसा कितनी ऊंचाई पर गये हो, जो जैक्लीन ने आंखे ही बंद कर ली।



Next Story
epmty
epmty
Top