पकड़ा गया डॉन- पुलिस कार के पास मुंह लटकाए खड़े बिग बी गिरफ्तार!

मुंबई। सदी के महानायक कहे जाने वाले बिग बी यानी अमिताभ बच्चन मुंबई पुलिस की कार के पास मुंह लटकाए खड़े हुए हैं। इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है गिरफ्तार।

दरअसल सोशल मीडिया पर सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे खुद बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है गिरफ्तार।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर को लेकर अब बिग बी के फैंस भी चटखारे लेते हुए मजेदार पोस्ट कर रहे हैं। बिग बी की ओर से पोस्ट की गई इस मजेदार तस्वीर को लेकर अब उनके फैंस भी जमकर अपने कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर्स ने लिखा है अरे यह हथकड़ी की चाबी कहां रह गई है। दूसरे यूजर्स ने फरमाया है कि बुढ़ापे में गिरफ्तार होना आश्चर्यजनक है श्रीमान। एक अन्य यूजर्स ने चटखारे लेते हुए लिखा है कि पिए हुए लगते हैं श्रीमान। वही एक अन्य यूजर्स ने हदों को पार करते हुए लिखा है आखिरकार मुंबई पुलिस ने डॉन को पकड़ लिया है।