दिशा पाटनी बनी डाबर गुलाबारी की नई ब्राण्ड अम्बेसडर

दिशा पाटनी बनी डाबर गुलाबारी की नई ब्राण्ड अम्बेसडर

नई दिल्ली। डाबर इंडिया ने आज गुलाब के गुणों से भरपूर अपने स्किन केयर ब्राण्ड गुलाबारी के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी को नई ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि दिशा अब से डाबर गुलाबारी का नया चेहरा होंगी और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर ब्राण्ड के विज्ञापनों में नज़र आएंगी।

उसने कहा कि 'डाबर गुलाबारी भारत के सबसे भरोसेमंद ब्यूटी एवं स्किन केयर ब्राण्ड्स में से एक है, जो चमकती खूबसूरत त्वचा और गुलाबों जैसे निखार का वादा करता है। प्रकृति के गुणों से भरपूर डाबर गुलाबारी, दिशा की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ परफेक्टली मैच करता है। दिशा का व्यक्तित्व डाबर गुलाबारी ब्राण्ड की तरह है, वे उन हज़ारो टीनएज लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो सपने देखने और इन्हें पूरा करने की हिम्मत रखती हैं। हमें खुशी है कि दिशा पाटनी हमारे ब्राण्ड के साथ जुड़ने जा रही हैं।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top