अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के रीमेक में काम करना चाहते हैं धनुष

अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के रीमेक में काम करना चाहते हैं धनुष

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के रीमेक में काम करना चाहते हैं।

धनुष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर चर्चा में हैं। धनुष ने अमिताभ बच्चन के साथ 'शमिताभ' में काम किया है। धनुष, अमिताभ की एक फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं।

धनुष ने कहा, " मैं अमित जी की फिल्म 'शराबी' का रीमेक करना चाहता हूं। वह एक बेहद चैलेंजिंग किरदार है और मैं यह चैलेंज लेना चाहता हूं। मैं दिलचस्प कहानियां ढूढ़ रहा हूं और अलग-अलग जॉनर की फिल्में करना चाहता हूं।" धनुष की 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अतरंगी रे में धनुष के अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान की भी अहम भूमिका है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top