दीवानगी की हदें पार- परिवार के साथ पठान देखने आया सरहद पार

दीवानगी की हदें पार- परिवार के साथ पठान देखने आया सरहद पार

नई दिल्ली। तमाम विरोध के बावजूद देशभर के सिनेमाघरों में अपनी धूम मचा रही फिल्म पठान ने बॉलीवुड में एक बार फिर से शाहरुख खान की वापसी करा दी है। फिल्म देखने के प्रति लोगों में इस कदर दीवानगी है कि बांग्लादेश का रहने वाला एक प्रशंसक अपने परिवार के साथ फिल्म देखने सरहद पार करके भारत आया है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान जो 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, वह अभी तक चौतरफा अपनी धूम मचा रही है।

पहले हफ्ते से ही लोगों के दिलों के भीतर फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एक हफ्ते बाद भी फिल्म पठान का लोगों के भीतर जलवा पूरी तरह से बरकरार है। शाहरुख खान का एक जबरा फैन फिल्म को देखने के लिए पूरे परिवार के साथ 130 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भारत आया है। बांग्लादेश के ढाका शहर का रहने वाला शाहरुख खान का प्रशंसक अपने परिवार के साथ अगरतला स्थित एक सिनेमाघर में पहुंचा और वहां पर अपने परिवार के साथ बैठकर पठान फिल्म का मजा लिया।

यह बात थिएटर के मालिक सतदीप द्वारा किए गए ट्वीट से उजागर हुई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह बहुत ही दिलचस्प है कि लोग बांग्लादेश से पूरे परिवार के साथ पठान देखने के लिए इंडिया आ रहे हैं। सत्यदीप ने दर्शकों का धन्यवाद अदा किया है, जिनकी वजह से सिनेमाघरों में एक बार फिर से जान वापस लौट कर आई है। रूपासी सिनेमा अगरतला आने के लिए आपका शुक्रिया।

Next Story
epmty
epmty
Top