कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, लगाया नाइट का कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, लगाया नाइट का कर्फ्यू

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के दिनों-दिन बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर से सरकार प्रशासन और लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। इसके चलते पंजाब सरकार ने जालंधर में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार से जालंधर में रात 11.00 बजे से सवेरे 5.00 बजे तक कफ्र्यू लगा रहेगा। जिला प्रशासन ने इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों को बार-बार सलाह दिए जाने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उपायों पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं। लापरवाही बरते जाने देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। शनिवार को जालंधर के जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक नोटिस में लिखा गया है कि जालंधर जनपद में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए शनिवार से अगले आदेश तक रात 11.00 बजे से सवेरे 5.00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 144 के अंतर्गत जालंधर में कर्फ्यू लगाया गया है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18327 नए मामले सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11192088 हो गई है। देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के यह सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ लगातार चैथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या अब 180304 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आकड़ों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई। इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में संक्रमण के 18,855 मामले सामने आए थे, लेकिन उसके बाद प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 18 हजार से नीचे ही रही थी।

संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,54,128 हो गई है और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.98 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,80,304 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.61 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल ,पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में प्रतिदिन संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों में 82 प्रतिशत मामले इन राज्यों से हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top