बिग बॉस- बीना दिलाॅक व राहुल की निकटता बढ़ी

बिग बॉस- बीना दिलाॅक व राहुल की निकटता बढ़ी

मुंबई। कॉन्ट्रोवर्शियल और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 के फिलाने की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बिग बॉस के घर का माहौल कुछ ज्यादा ही बदलता नजर आ रहा है। मेकर्स ने अब एक ऐसा प्रोमो रिलीज किया है जिसे देखकर सब हैरान रह गए हैं। क्योंकि पूरे बिग बॉस में दुश्मनों की तरह झगड़ने वाले राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक अब साथ में नाचते नजर आ रहे हैं।

दरअसल प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि एपिसोड में घर के अंदर कुछ आरजे आने वाले हैं। ऐसे में राहुल वैद्य से पूछा जाता है कि वह फिनाले वीक में रुबीना दिलैक के लिए कौन सा गाना गाना चाहते हैं। ऐसे में राहुल फिल्म डर का गाना तू है मेरी किरण का अंतरा गाते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल के मुह से अपने लिए ये गाना सुनकर रुबीना खुश हो जाती हैं और दोनों मस्ती के मूड में डांस करने लगते हैं। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top