बिग बॉस 14 विनर रुबीना-मना रही है जश्न- वीडियो वायरल

बिग बॉस 14 विनर रुबीना-मना रही है जश्न- वीडियो वायरल

मुंबई। रुबीना दिलैक के बिग बॉस 14 विनर बनने का जश्न खूब मना है और अब इसका एक शानदार वीडियो भी सामने आया है। रुबीना ने इस जश्न की शाम का यह वीडियो खुद शेयर किया है, जिसमें वह अपने ही नाम पर बने एक गाने पर डांस करती दिख रही हैं। रुबीना के इस वीडियो पर निक्की तंबोली ने भी कॉमेंट किया है।

रुबीना की जीत की खुशी में उनके हसबैंड और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके अभिनव शुक्ला ने घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में रुबीना के करीबी फ्रेंड्स को उन्होंने बुलाया था। अपनी इसी पार्टी में रुबीना ने धमाल डांस भी किया, जिसका वीडियो उन्होंने फैन्स के लिए शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा है कि वह इस जीत पर बेहद खुश हैं और खुद को डांस करने से रोक नहीं पा रहीं। रुबीना अपने ही नाम पर बने गाने रुबी रुबी रुबीना...तेरी जैसी शेरनी कोई ना पर खूब थिरकती नजर आ रही हैं।

हिफी

Next Story
epmty
epmty
Top