फिल्म के लिए मारामारी- ब्लैक में 5000 रुपए तक का टिकट- 15 अगस्त तक..

फिल्म के लिए मारामारी- ब्लैक में 5000 रुपए तक का टिकट- 15 अगस्त तक..

नई दिल्ली। तकरीबन 2 साल बाद फिल्म के बड़े रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर के 10 अगस्त को रिलीज होने के मौके पर साउथ में फेस्टिवल जैसा माहौल बना हुआ है। 5 अगस्त से शुरू हुई एडवांस बुकिंग के टिकट देखते ही देखते फुल हो गए हैं। कई शहरों में 15 अगस्त तक अन्य लोगों के लिए कोई टिकट नहीं है। 10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर के माध्यम से तकरीबन 2 साल बाद फिल्म के बड़े रूपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। हालात ऐसे हो चुके हैं कि 5 अगस्त से शुरू हुई एडवांस बुकिंग के अंतर्गत तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई बड़े शहरों में 15 अगस्त तक सभी सो के टिकट बुक हो चुके हैं।


अब ट्विटर एवं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म जेलर के टिकट बिक रहे हैं। जिनकी कीमत 5000 रुपए प्रति टिकट से ऊपर जा पहुंची है। फिर भी हालत ऐसी है कि रजनीकांत के प्रशंसक एक टिकट के बदले कितने रुपए भी चुकाने को तैयार है। फिल्म को लेकर साउथ में बने फेस्टिवल जैसे माहौल के तहत तमिलनाडु एवं कर्नाटक में कई कंपनियों द्वारा अपने संस्थान में छुट्टी डिक्लेयर कर कर्मचारियों को मुफ्त में टिकट दी जा रही है। इस बीच फिल्म का टिकट नहीं मिलने पर एक थिएटर के मैनेजर पर दर्शकों ने हमला कर दिया, जिसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top