सवालों में फंसा शाहरुख़ का बेटा, ड्रग्स पार्टी केस में हुई पूछताछ
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में क्रूज पर चल रही कॉर्डेलिया द इम्प्रेस पार्टी में अन्य लोगों के साथ मौज मस्ती करते हुए मिले शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अर्थात एनसीबी पूछताछ कर रही है। शिप पर यात्री बनकर सवार हुई एनसीबी की टीम ने जिस वक्त क्रूज पर छापा मारा उस समय चल रही पार्टी में तकरीबन 600 लोग मौज मस्ती मना रहे थे। एनसीबी ने तीन युवतियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां पर यह रेव पार्टी चल रही थी।
दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक शिप पर कॉर्डेलिया द इम्प्रेस पार्टी चल रही थी। इसी दौरान एनसीबी को सूचना मिली कि क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में शामिल हुए लोगों को ड्रग्स भी सर्व की जा रही है। मामले की हकीकत जानने के लिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शिप में रेव पार्टी चलते समय ही एनसीबी के अफसरों ने छापामार कार्यवाही की। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रूज के भीतर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बरामद हुई ड्रग्स में एमडी कॉक और हशीश शामिल है। मिल रही जानकारी के मुताबिक नामी-गिरामी एक्टर शाहरुख के बेटे ने किसी भी तरह की ड्रग्स के सेवन से इनकार किया है और पूछताछ के दौरान अधिकारियों से कहा है कि अब्बू ने आगाह करते हुए कहा था कि एनसीबी वाले इस वक्त चारों तरफ है। कहीं भी जाना है तो सोच समझ कर ही जाना और बचकर रहना। अधिकारियों ने बताया है कि अभी शाहरुख खान के पुत्र आर्यन के बेटे के फोन में मैसेज की जांच की जा रही है।