अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास का नया गाना हुआ रिलीज

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास का नया गाना हुआ रिलीज

मुंबई। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास का नया गाना 'गीली माचिस' रिलीज हो गया है।

वनवास एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो रामायण की कहानी को एक नए और मॉडर्न अंदाज में पेश करता है। फिल्म में बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास भेजने की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है, जो आज के दौर से जुड़ती है। फिल्म वनवास की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका मजेदार गाना गीली माचिस रिलीज किया है।मेकर्स ने इस पैपी सॉन्ग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये वक्त है झूमने का! #गीलीमाचिस , ऑउट नाउ!”

अनिल शर्मा पहले भी गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जी स्टूडियोज के साथ काम कर चुके हैं। अब ये टीम अपनी तीसरी फिल्म वनवास के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रही है।

अनिल शर्मा लिखित , निर्मित और निर्देशित फिल्म वनवास को 20 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top