अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास का ट्रेलर हुआ रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म वनवास का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
अनिल शर्मा के निर्देशन, निर्माण और लेखन में बनी फिल्म वनवास में परिवार के सच्चे अर्थ को फिर से दिखाया गया है, जिसमें यह पेश किया गया है कि रिश्ते खून से नहीं, बल्कि प्यार और स्वीकार्यता से बनते हैं। ट्रेलर में दिग्गज नाना पाटेकर के साथ ही उभरते हुए स्टार उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी है।
अनिल शर्मा ने कहा, फिल्म वनवास मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को दिखाती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, राजपाल यादव और बाकी सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में गहरी और असली भावना डाली है। मैं दर्शकों को उनके सफर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
नाना पाटेकर ने कहा,वनवास सिर्फ एक कहानी नहीं है, ये उन भावनाओं का आईना है जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर दबा कर रखते हैं। इस किरदार को निभाना ऐसा था जैसे मैंने अपने परिवार, इज्जत और अपनापन को समझने की परतें उघाड़ी हों। ये फिल्म दिल से जुड़ने वाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इसमें अपनी यात्रा का एक हिस्सा पाएंगे। फिल्म वनवास ज़ी स्टूडियोज द्वारा 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।