एंड्रियानी और तलपड़े की फिल्म वेलकम टु बजरंगपुर की शूटिंग शुरू

एंड्रियानी और तलपड़े की फिल्म वेलकम टु बजरंगपुर की शूटिंग शुरू

मुंबई। इटैलियन मॉडल-अभिनेत्री और श्रेयस तलपड़े की फिल्म वेलकम टु बजरंगपुर की शूटिंग शुरू हो गयी है।

जॉर्जिया ने अपने हालिया संगीत वीडियो 'लिटिल स्टार' में शहबाज बदेशा के साथ अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया था। अब, जॉर्जिया एंड्रियानी, आशीष कुमार दुबे और वीर महाजन द्वारा निर्देशित 'वेलकम टू बजरंगपुर' के साथ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जॉर्जिया एंड्रियानी और श्रेयस तलपड़े ने अपनी फिल्म 'वेलकम टू बजरंगपुर' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्माण अंजुम रिजवी ने किया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और इसे 'मैड फिल्म्स एंटरटेनमेंट' और अंजुम रिजवी फिल्म कंपनी (ए आर एफ सी) के लेबल के तहत बनाया जा रहा है।

फिल्म के निर्देशक, लेखक, निर्माता आशीष कुमार ने 'फन इन गोवा', '100 ग्राम जिंदगी' जैसी कई फिल्में लिखी हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं स्क्रिप्ट लिख रहा था तब मैंने श्रेयस तलपड़े जैसे अभिनेताओं के बारे में सोचा था। श्रेयस सर और जॉर्जिया मैम, दोनों मेरी फिल्म के लिए पूरी तरह से फिट हैं। जब मैंने उन्हें यह कहानी सुनाई तो उन सभी को स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई।'वेलकम टू बजरंगपुर' एक हास्यपूर्ण और विषय-वस्तु पर आधारित फिल्म है जिसमें जॉर्जिया एंड्रियानी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया और मोहम्मद अली जैसे बेहतरीन कलाकार हैं, ये सभी खुद कॉमेडी की एक संस्था हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top