अमिताभ ने फोटो शेयर कर बताई पूरी कहानी-मजबूरी में लगाई थीं शर्ट में गांठ

नई दिल्ली। बाॅलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस को पूरी यादों को शेयर कर उनसे साझा करते रहते हैं। हाल में उन्होंने अपने अकांउट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए शर्ट में गांठ लगाने का कारण बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने शर्ट में गांठ को मजबूरी में लगाई तो जो बाद में एक फैशन बन गया। यह उनकी एक पुरानी फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा है। इस फोटो को 474,888 लोग लाइक कर चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह ब्लू शर्ट एंड व्हाइट पेंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने केप्सन में लिखा है कि वो दिन थे मेरे दोस्त. और नुकीले शर्ट.. इसकी एक कहानी है.. शूट का पहला दिन.. शॉट तैयार है.. कैमरा रोल करने वाला है.. और यह पता चलता है कि शर्ट बहुत लंबी हो गई है- परे घुटने.. निर्देशक दूसरी शर्ट या बदले हुए अभिनेता का इंतजार नहीं कर सकते थे.. इसलिए इसे एक गाँठ में बांध लिया और। इस तस्वीर को फैंस पंसद कर रहे हैं और तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं और लाखों लोग इसको पंसद भी कर चुके हैं।