अपना NFT कलेक्शन लॉन्च करेंगे अमिताभ

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही अपना नॉन फंगेबल टोकन कलेक्शन (एनएफटी) लॉन्च करेंगे।
अमिताभ बच्चन जल्द ही बीयोंडलाइफडॉटक्लब के जरिये अपना एनएफटी कलेक्शन लॉन्च करेंगे। इस कलेक्शन में उनकी कविताएं, ऑटोग्राफ किए हुए पोस्टर्स और उनकी आवाज में किए गए मधुशाला के पाठ के अंश और दूसरी यादें भी होंगी।इस एनएफटी प्लेटफार्म पर पर साउथ-ईस्ट एशिया के ए-लिस्टेड ब्रांड, एथलीट्स और सेलेब्रिटीज जुड़ेंगे। एनएफटी जॉइन करने वाले अमिताभ पहले अभिनेता हैं।
अमिताभ ने इस पहल की जानकारी देते हुए लिखा, "मैंने सिंगापुर का रिति एंटरटेनमेंट जॉइन किया है और जल्द ही एनएफटी प्लेटफॉर्म लॉन्च होगा।"


वार्ता
Next Story
epmty
epmty