अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल मैसेज

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पुत्र अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर इमोशनल मैसेज किया है।
अमिताभ और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का आज जन्मदिन है। इस मौके पर अमिताभ ने इमोशनल मैसेज के साथ अपने बेटे को विश किया है। उन्होंने अभिषेक के उनके बचपन और जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरों का कोलाज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें पहले फोटो में अमिताभ, अभिषेक का हाथ पकड़ कर ले जा रहे हैं। दूसरी में अभिषेक अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं। इस कोलाज पर लिखा है, हैपी बर्थडे अभिषेक बच्चन। साथ ही कैप्शन लिखा है, कभी मैं उसका हाथ पकड़ कर रास्ता दिखाता था, अब वह मेरा हाथ पकड़ कर मुझे आगे ले जाता है।

Next Story
epmty
epmty