अमिताभ बच्चन ने टाइगर श्रॉफ की तरह किक मारने की कोशिश की

अमिताभ बच्चन ने टाइगर श्रॉफ की तरह किक मारने की कोशिश की

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टाइगर श्राफ की तरह किक मारने की कोशिश की है।

अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इन तस्वीरों में अमिताभ स्पॉर्ट्स लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ की तरह किक मारने की कोशिश कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "टाइगर श्रॉफ को अपनी लचीली किक के जरिए सभी 'लाइक' नंबरों को हासिल करते हुए देखकर, मैंने सोचा कि मैं भी एक कोशिश करूंगा, उम्मीद है कि 'लाइक' का एक छोटा प्रतिशत मिले।"

टाइगर श्रॉफ ने अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अमिताभ के लिए खास पोस्ट भी लिखा है। टाइगर श्रॉफ ने पोस्ट में लिखा, "ठीक है...इस अवसर का लाभ उठाना पड़ रहा है और थोड़ा सा दिखावा करना पड़ रहा है, जब हमारे देश के सबसे महान स्टार और सबसे महान एक्शन हीरो ने मेरे लिए कुछ खास शब्द कहे हैं। एक गंभीर नोट पर, सर अगर मैं अभी भी कुछ साल बाद भी आपकी तरह किक मार सकता हूं तो यह मेरे लिए एक आशीर्वाद होगा।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top