खत्म हो गईं सारी बचत: सोना

खत्म हो गईं सारी बचत: सोना

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन जगत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक तरफ जहां सिनेमाघरों में ताले पड़ गए हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है। इससे चलते जहां एक तरफ फिल्ममेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है वहीं दूसरी तरफ कलाकारों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है।

कोविड की मार बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा पर भी पड़ी है। सोना ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी अब तक की पूरी बचत लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गई है। उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है लेकिन वह बावजूद इसके खुश रहने की कोशिश करती हैं। सोना ने अपने ट्वीट में लिखा कि तकलीफ जीवन का वो हिस्सा है जिसे टाला नहीं जा सकता लेकिन परेशान होना न होना हमारे हाथ में है। सोना ने अपने ट्वीट में लिखा, तकलीफ तो अपरिहार्य है, लेकिन आपका उससे परेशान होना वैकल्पिक है। खुश रहती हूं मेरी फिल्म सोना मोहापात्रा दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर घूम रही है और फेस्टिवल्स में जीत रही है। महामारी का कहर टूटने, और उसके चलते हमारे पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचने से ठीक पहले मेरी अब तक की सारी बचत इस फिल्म में खर्च हो गई। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top