साइंस फिक्शन फिल्म में डबल रोल निभायेंगे अक्षय कुमार

साइंस फिक्शन फिल्म में डबल रोल निभायेंगे अक्षय कुमार

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार साइंस फिक्शन फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आ सकते हैं।

फिल्म निर्देशक जगन शक्ति ने अक्षय कुमार को लेकर सुपरहिट फिल्म 'मिशन मंगल' बनायी थी। कहा जा रहा है कि अक्षय फिर से जगन शक्ति के साथ काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक बड़े बजट की साइंस फिक्शन फिल्म होगी। यही नहीं, अक्षय कुमार इसमें डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में शानदार वीएफएक्स वर्क होगा।

जगन शक्ति की फिल्म में अक्षय कुमार के दोनों ही किरदार काफी अलग होंगे। अक्षय कुमार इन किरदारों के लिए खास तैयारी भी करेंगे ताकि दर्शकों को डबल मजा आए। अक्षय कुमार इससे पहले 'अफलातून', 'जय किशन' और 'राउडी राठौड़' में डबल रोल में नजर आ चुके हैं।



वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top