पान मसाला के ऐड पर ट्रोल हुए अक्षय ने माफी मांगी-किया यह बडा ऐलान

नई दिल्ली। लगातार आने वाली अपनी फिल्मों को लेकर आमतौर पर चर्चाओं में बने रहने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के पान मसाला के एडवर्टाइजमेंट को लेकर बडे पैमाने पर हुई ट्रोलबाजी का संज्ञान लेते हुए खिलाड़ी कुमार ने अपने फ्रेंड से माफी मांगते हुए कहा है कि वह पान मसाला के एडवर्टाइजमेंट से मिली धनराशि को अब दान कर देंगे और भविष्य में कभी किसी पान मसाला या तम्बाकू का विज्ञापन नही करेंगे।
दरअसल खिलाड़ी कुमार के नाम से विख्यात बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की ओर से हाल ही में एक पान मसाला का ऐड किया गया है। फिल्मों का भारी काम होने के बावजूद पान मसाला के ऐड को लेकर अक्षय कुमार के प्रशंसक लगातार उनकी आलोचना करते हुए एड के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लगातार ट्रोल होने से परेशान हुए खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें मशहूर एक्टर ने ना सिर्फ अपने फैंस से माफी मांगी है बल्कि एक बड़ी घोषणा भी की है।
अभिनेता ने अब इस विज्ञापन को छोड़ने का मन भी बना लिया है और ऐलान किया है कि वह अब इस पान मसाला ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे। अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है मुझे माफ कर दीजिए। मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में सामने आई आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है और ना ही कभी करूंगा। इस ब्रांड के साथ मेरे करार को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं। इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इसके पीछे हटता हूं।
उन्होंने लिखा है कि मैंने फैसला लिया है कि मैं विज्ञापन से प्राप्त हुई फीस को अच्छे कार्य के लिए लगाऊंगा। ब्रांड चाहे तो इस ऐड को प्रसारित करना जारी रख सकता है। जब तक कि इसके कांट्रैक्ट की अवधि पूरी नहीं होती है। लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों का चयन करूंगा। इसके बदले मैं हमेशा आपका प्यार और दुआ मांगता रहूंगा।