फोटो शेयर कर एक्ट्रेस बोली.. बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी

फोटो शेयर कर एक्ट्रेस बोली.. बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी

मुंबई। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनका चौंका देने वाला लुक नजर आ रहा है। वैसे भी जब से सुष्मिता सेन ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी दूसरी इनिंग शुरू की है, वह एक के बाद एक सरप्राइज देती नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन को इस फोटो में ताली बजाते हुए इंटेंस लुक में देखा जा सकता है। उनके माथे पर बड़ी बिंदी है और लाल हरे रंग की ड्रेस पहन रखी है।

बता दें कि यह सुष्मिता सेन का यह लुक उनकी आने वाली वेब सीरीज ताली का है। जिसमें वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं। सुष्मिता सेन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ताली, बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी। गौरी सावंत के तौर पर पहला लुक। मेरे लिए इस शानदार इंसान को परदे पर लाने और उसकी कहानी को दुनिया के सामने पेश करने से ज्यादा बढ़िया कुछ और नहीं हो सकता। हर किसी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।श् इस वेब सीरीज का मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं। यह छह एपिसोड वाली वेब सीरीज होगी। जिसमें गौर सावंत के संघर्ष को दिखाया जाएगा। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top