हमास के बाद अब इस आतंकी संगठन की इजरायल को चेतावनी

हमास के बाद अब इस आतंकी संगठन की इजरायल को चेतावनी

तेल अवीव। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच हुए ताजा संघर्ष विराम को तोड़ने के लिए अब एक और आतंकी संगठन सक्रिय हो गया है। आतंकी संगठन फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सरगना जियाद अल-नखलाह ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे किसी भी कमांडर या सदस्य को मारा गया तो हम तेल अवीव पर तुरंत बमबारी करना शुरू कर देंगे। इस आतंकी संगठन का मुख्यालय सीरिया की राजधानी दमिश्क में है। इस संगठन को इजरायल, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं। जियाद अल-नखलाह ने कहा कि हमारे किसी भी कमांडर या सैनिक की हत्या की गई, चाहें वह कहीं भी हो तो हम तेल अवीव पर बमबारी करके तुरंत जवाब देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

ईरानी जनरलों की हां में हां मिलाते हुए इस आतंकी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के कमांडर जनरल एस्माईल कानी ने तेहरान में एक समारोह में कहा था कि इजरायल महंगे होने से पहले यूरोप, अमेरिका और अन्य जगहों पर बेचे गए घरों को वापस खरीद लें।

Next Story
epmty
epmty
Top