अभिनव शुक्ला से अभिनेत्री बोलीं-आपको मैं पापा भी बना सकती हूं

मुंबई। बिग बॉस -14' में अर्शी खान ने चैलेंजर्स के रूप में एंट्री ली है। इस बीच सलमान खान के शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अर्शी खान, अभिनव शुक्ला के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रही हैं। अर्शी अभिनव से कहती हैं कि वह उनसे कैसे बचेंगे, उन्हें वह पापा भी बना सकती हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि अर्शी, अभिनव से हाथ मिलाती हैं और कहती हैं कि तुम तो मेरे हो। जिसके बाद वह कहती हैं, 'मैं ब्रेकअप ही करके आई हूं। एक तरफ है घर वाली और एक तरफ बाहर वाली। अभिनव आप खुद को मुझसे कैसे बचाएंगे। मैं आपको पापा भी बना सकती हूं।' अर्शी की बात सुनकर अभिनव काफी शर्माते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद अर्शी हंसते हुए कहती हैं कि इसकी तो मैं जिंदगी बर्बाद दूंगी।
इस प्रोमो वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अर्शी को अभिनव में हितेन नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अर्शी का जीना मुश्किल कर देगी अब रूबीना। एक अन्य यूजर ने लिखा- अभिनव को रुबीना से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता है और रुबीना को भी अभिनव से भी ज्यादा प्यार नहीं कर सकता है।