अभिनेत्री पोस्ट शेयर कर बोली 'नो फिल्टर'

अभिनेत्री पोस्ट शेयर कर बोली नो फिल्टर

मुंबई। सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की वीडियो और फोटो वायरल होती रहती है। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया पर फोटोज़ बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिसकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के फोटोज को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर मलाइका बहुत एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। मलाइका अरोड़ा अकसर अपने फैंस के साथ में शेयर करती है। मलाइका अरोड़ा अकसर मेकअप में ही नजर आती है, लेकिन अबकि बार उन्होंने बिना मेकअप के सिंपल फोटो शेयर की है। अगर मलाइका के लुक की बात की जाए तो उन्होंने व्हाइट फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस और खुले बालों में नजर आ रही है। अपने पहले फोटो में क्लोज और अप तस्वीर में कैमरे की तरफ देखकर पोज देती नजर आ रही है। दूसरी फोटो में वे नीचे देखकर पोज देती नजर आ रही है। तीसरी फोटो फूल हैं और इसमें वह साइड में देखती नजर आ रही है। मलाइका अरोड़ा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'नो फिल्टर'। मलाइका की इस पोस्ट पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। और अगर कमेंट की बात की जाए तों इस पोस्ट पर फैंस ही नही बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस भी कमेंट करते दिख रहे है। इस पोस्ट पर एक फैन कमेंट किया है कि 'स्वाभाविक रूप से आप बहुत सुंदर हैं, उम्र एक संख्या है', वहीं दूसरे लिखा कि 'आपको किसी फ़िल्टर की आवश्यकता नहीं है'। यही नहीं बॉलीवुड फिल्म निर्देशक फरहा खान ने कमेंट किया है कि 'आप इस तरह सबसे अच्छे लगते हैं'।

Next Story
epmty
epmty
Top