एक्टर्स को ज्यादा मिलता क्रेडिट: प्रियंका
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों भारत आई थीं। वे अगले साल बॉलीवुड मूवी 'जी ले जरा' शुरू करेंगी। फिल्म में वे कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। एक्टर्स को प्रमोट किए जाने को लेकर उनका कहना है कि एक्टर्स कुछ नहीं करते। उनके अनुसार, एक्टर्स को कुछ ज्यादा ही क्रेडिट दे दिया जाता है। प्रियंका चोपड़ा जब पिछले दिनों भारत आई थीं तो उन्होंने जेनिस सिक्वेरा से फिल्मों और एक्टर्स को लेकर खुलकर बातचीत की। प्रियंका का कहना था कि हमारे यहां एक्टर्स को बहुत सारा क्रेडिट दे दिया जाता है, जबकि फिल्म में कई लोगों की मेहनत होती है।प्रियंका ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'एक्टर्स कुछ नहीं करते लेकिन उन्हें बहुत क्रेडिट दे दिया जाता है। बेस्ट फिल्ममेकर्स के साथ काम करने पर वे हमें सिखाते हैं कि कैसे बेस्ट एक्टर बना जा सकता है। फिल्ममेकर्स बताते हैं कि किस तरह से बेस्ट सीन दिया जा सकता है। मैं हमेशा कहती हूं कि एक्टर्स कुछ नहीं करते हैं। जो हम फिल्मों में कहते सुनाई देते हैं, वह किसी और के शब्द होते हैं। जो गाने हम पर शूट होते हैं, उनमें आवाज किसी और की होती है। जो हम डांस करते हैं, वे किसी की कोरियोग्राफी होती है। हम तो मार्केटिंग कर रहे हैं, जहां सवाल भी कोई और पूछता है। (हिफी)