एक्टर अनिल का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका

एक्टर अनिल का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका

मुंबई। मालयम एक्टर अनिल पी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया। इस घटना से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने बताया कि अनिल पी केरल के इरनाकुलम जिले के एक डैम में नहा रहे थे। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गयी रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें डैम से निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया था वह नहीं बच सके।

अनिल पी के निधन पर केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने शौक प्रकट किया। उन्होंने कहा वह एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने स्मरणीय काम के जरिए अपनी गहरी चाप छोड़ी है। उनके निभाए किरदारों ने दर्शको के दिलो को छुआ है। अनिल का इस तरह जाना मलायम इंडस्ट्री के लिए बड़ी हानि है। परिवार और दोस्तों को दुःख का साझा करता हूँ।


बता दे की फिल्म अय्यपन्नुम कोशियुम में अनिल पी के किरदार को खूब तारीफ़ मिली थी। इस फिल्म के डायरेक्टर केआर सचिदानंद का इस साल जून में निधन हो गया था। केआर सचिदानंद के निधन के बाद अनिल पी ने एक पोस्ट पर लिखा कि वह फेसबुक कवर पर केआर संग लगी अपनी फोटो को कभी नहीं हटाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top