उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप

उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। उर्फी जावेद अब कानून के पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ मुबंई की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई हैं आरोप है कि उर्फी पब्लिक प्लेसेस और सोशल मीडिया पर अश्लीलता तो फैलाती ही हैं, साथ ही अवध हरकतें भी करती हैं। जिसके चलते मुबंई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अंधेरी पुलिस स्टेशन में वकील अली काशिफ खान देशमुख ने लिखित में एक्ट्रेस के खिलाफ आवेदन दिया था। 9 दिसंबर को पुलिस को शिकायत मिली थी।

उर्फी जावेद अपनी ड्रेसेस के लिए अब तक हर तरह के फैब्रिक और स्टाइल का यूज कर चुकी हैं। इसके बाद भी वे कभी साइकिल की चेन, कभी बेंडेड से ड्रेस बनाकर लोगों को हैरान कर ही देती हैं। जिसके चलते उन्हें आए दिन ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। अब मुबंई की अंधेरी पुलिस स्टेशन में वकील अली काशिफ खान देशमुख द्वारा लिखित शिकायत देकर उर्फी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उर्फी के ऊपर कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले लेखक चेतन भगत ने भी एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद को रोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि उर्फी जावेद यूथ को उकसाने का काम करती हैं। आज का यूथ छिपकर उनकी वीडियोज बिस्तर पर देखते हैं। चेतन भगत के इस बयान पर उर्फी का पलटवार भी आया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में भी उतरे थे। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top