24 साल की अभिनेत्री की मौत- Bigg Boss 14 से बुरी खबर

मुंबई। टीवी शो बिग बाॅस के सीजन 14 के सेट से हाल ही में एक बुरी खबर सुनने का मिली है। खबर यह है कि सलमान खान की मैजबानी में एक मशहूर रियलिटी शो में सेट के बाहर एक बहुत ही भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में शो में कार्य करने वाली एक टेलेंट मैनेजर की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए कर्मचारी का नाम पिस्ता धाकड़ बताया जा रहा है और उनकी उम्र महज़ 24 साल थी । पिस्ता धाकड़ जो कि एक प्रोडक्शन कंपनी जिसका नाम एंडे माॅल साइन इंडिया है। यह उस कम्पनी में एक टेलेंट मैनेजर के रूप में कार्य करती थी।
Rest in peace Pista... pic.twitter.com/7oXexVVfL6
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 17, 2021
यह घटना कल रात की है जब शो के आने वाले अगले एपिसोड की सूटिंग चल रही थी। इस दौरान मुम्बई की फिल्म सिटी में भयानक आग लगने से सेट्स से सूटिंग का कार्य बंद किया गया। उसी दौरान पिस्ता धाकड़ अपने सहायक के साथ वहां पर आ रही थी। जब पिस्ता धाकड़ सड़क क्रोस कर रही थी तो अचानक तेज रफ्तार से आने वाली एक वैनेटी वैन ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया और अचानक मौके पर ही पिस्ता धाकड़ ने दम तोड़ दिया। उस वक्त आग लगने के कारण सड़क पर बहुत अंधेरा था। बाद में जब अंधेरा हटा तो उनकी डेड बाॅडी वहां पर पड़ी मिली।

मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि जिस स्कूटर पर पिस्ता धाकड़ आ रही थी। वह स्लिप हो गया था और पिस्ता सड़क बीच में जाकर गिर गई थी, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैनेटिक वैन उन्हें कुचल दिया। इस खबर को सुनने के बाद बाॅलीवुड और खुद सलमान को भी बहुत गहरा सदमा लगा है। सलमान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है।