उर्मिला की 'रंगीला' के 25 साल पूरे

उर्मिला की रंगीला के 25 साल पूरे
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की सुपरहिट फिल्म 'रंगीला' के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं।

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म रंगीला में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्राफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 08 सितंबर 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 25 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने उर्मिला को रातों रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद उर्मिला को रंगीला गर्ल नाम मिल गया था।

फिल्म के 25 साल पूरे होने पर उर्मिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उर्मिला ने लिखा "चल मेरे संग संग...लेले दुनिया के रंग...हो जा रंगीला रे"...और आप सब चले..एक लंबे और बेहतरीन सफर पर मेरे साथ..जो अब तक जारी हैं। मेरे दिल की गहराइयों से आप सबका बस शुक्रिया धन्यवाद एक छोटे घर की बड़े सपनों वाली लड़की का साथ देने के लिए।"(हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top