अगर प्यार करना जुर्म है तो सजा भुगतने के लिए तैयारः रिया

अगर प्यार करना जुर्म है तो सजा भुगतने के लिए तैयारः रिया

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया है। शौविक के बाद अब एनसीबी के निशाने पर रिया चक्रव्रती हैं। इस बीच रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान आया है जिसमें उन्होंने अभिनेत्री की ओर से पक्ष रखा है। रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि 'रिया गिरफ्तारी के तैयार हैं। उन्होंने अग्रिम जमानत नहीं दी है।' मानेशिंदे ने आगे कहा कि 'अगर प्यार करना गुनाह है तो रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं।' मानेशिंदे ने इससे पहले भी कहा था कि रिया और शौविक ने कोई ड्रग्स नहीं लिया है दोनों ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं। कोर्ट ने शौविक को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। शौविक के व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ था कि वो ड्रग्स के लेन देन में शामिल थे। हालांकि उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे। सतीश मानेशिंदे ने शनिवार को कोर्ट में कहा कि 20 साल की उम्र से सुशांत सिंह राजपूत मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे। वो रिया से मिलने से पहले से ही ड्रग्स लेते थे। कोर्ट में सतीश मानेशिंदे ने कहा कि 'केदारनाथ' फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सुशांत ने ड्रग्स ली थी। उस वक्त रिया उनकी जिंदगी में नहीं थीं। गौरतलब है कि रिया ने भी एक इंटरव्यू में यही बात कही थी कि केदारनाथ की शूटिंग से पहले से ही सुशांत ड्रग्स लेते थे। वो नियमित तौर पर गांजा लेते थे। मानेशिंदे का दावा है कि सुशांत बहन प्रियंका के कहने पर बगैर डॉक्टर से सलाह लिए दवा देते थे। डॉक्टर से सलाह लिए बगैर दवा लेने के मुद्दे पर रिया और सुशांत में अनबन हुई थी। शौविक के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है। रिया और शौविक पर लगे सभी आरोप गलत हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top